बठिंडा बस हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनयंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं, करीब 35 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई। घायलों को तलवंडी साबो के अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बठिंडा में चल रहा है। 

शुक्रवार दोपहर सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर निजी बस सरदूलगढ़ से बठिंडा के लिए रवाना हुई थी। बस तलवंडी साबो से सवारी लेकर जैसे ही गांव जीवन सिंह वाला से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास से गुजरने वाले गंदे नाले के पास पहुंची तो यहां सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़क पर भरी गाद की वजह से फिसलन होने से नाले में जा गिरी। सड़क पर फिसलन होने के कारण चालक बस को कंट्रोल नहीं कर सका व बस नाले में गिर गई। इसके चलते बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य करीब 35 सवारियां गंभीर घायल हुई हैं। 

एनडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
चीखे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं को सूचित कर घायलों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया। इस दौरान आठ मृतकों को बाहर निकालने के साथ करीब 35 अन्य घायल सवारियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पतालों में पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया गया है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही जहां सबसे पहले आसपास के लोग मदद करने के लिए पहुंचे। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

इलाके में शोक की लहर
डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे, एसएस पी बठिंडा अमनीत कौंडल समेत पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और उनकी देखरेख में राहत और बचाव कार्य चलाया गया। जहां कुछ घायलों को तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को बठिंडा भेज दिया गया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। वहीं डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने इस हादसे पर दुख जताया और हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
सूत्रों ने बताया कि उक्त बस हादसे में फिलहाल आठ लोगों की मौत हुई है, लेकिन उक्त हादसे में मृतकों की संख्या आठ से ज्यादा होने की संभावना बताई जा रही है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा मृतकों संबंधी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई।

हादसे में मारे गए लोगों को मिलेगा मुआवजा
बठिंडा में हुए बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। वहीं, पीएमओ की तरफ से हादसे में मारे गए प्रत्येक लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है। वहीं घायल को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ 50 हजार रुपये राहत राशि देने की घोषणा की गई है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here