पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत देते हुए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार को प्रति वर्ष ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इसका लाभ लगभग 65 लाख परिवारों को मिलेगा।

सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज

इस योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी और पंजीकृत निजी अस्पतालों में हर बीमारी का इलाज निशुल्क और कैशलेस होगा। इसके दायरे में सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और पेंशनधारक भी 100% कवर रहेंगे। पंजाब सरकार ने इसे तीन महीनों में लागू करने की घोषणा की है।

MMSY हेल्थ कार्ड होंगे जारी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी दी कि इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सेहत योजना (MMSY) रखा गया है, जो प्रदेश की करीब 3 करोड़ आबादी को लाभ देगी। सभी लाभार्थियों को एक विशेष MMSY हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे इलाज पूरी तरह कैशलेस हो सकेगा।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1942508961661374696

स्वास्थ्य और शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, “जब तक देश के गरीब नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और इलाज नहीं मिलेगा, तब तक समृद्धि संभव नहीं है।”

हर नागरिक को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल दोनों ने भरोसा दिलाया कि यह योजना सभी स्थायी निवासियों के लिए लागू होगी। यदि किसी परिवार में कोई सदस्य बीमार होता है, तो सरकार उसके इलाज पर हर साल ₹10 लाख तक का खर्च उठाएगी। इससे लोगों को इलाज का खर्च वहन करने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।

Read News: मुकेश अंबानी की कंपनी का धमाका: 15% की तेजी, शेयर फिर भी ₹23 से नीचे!