पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी: 15.7 किलो हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पंजाब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिरोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी और 15.775 किलो हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। इस दौरान पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान फिरोजपुर के हबीबवाला निवासी सोनू सिंह के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क कपूरथला जेल में बंद एक आरोपी के इशारों पर सक्रिय था। बरामद की गई खेप पाकिस्तान से तस्करों द्वारा भेजी गई थी।

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे नेटवर्क की कड़ियों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छानबीन जारी है और जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here