गढ़शंकर के बारापुर-कुनैल रोड पर दो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएसपी दलजीत सिंह खख ने बताया कि एसएचओ गगनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल के बीच नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बारापुर की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हुआ।
आरोपियों की पहचान करन गजपाल उर्फ कन्नू (पुत्र बसंत रॉय) निवासी बस्सी वजीदपुर, हरियाणा और सिमरनप्रीत सिंह उर्फ सिम्मू (पुत्र बलजीत सिंह) निवासी इब्राहीमपुर, गढ़शंकर के रूप में हुई है। करन गजपाल को टांग में गोली लगी है। बदमाशों की तरफ से दागी गई एक गोली पुलिस चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और दूसरी पुलिस वाहन पर। पुलिस ने जवाब में पांच-छह राउंड फायर किए।
करन गजपाल के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है जबकि सिमरनप्रीत के खिलाफ जिला शहीद भगत सिंह नगर के थाना बंगा सिटी में हत्या का मामला दर्ज है।