पंजाब के लुधियाना जिले में बुधवार सुबह लूट की वारदात अंजाम दी गई। दो बाइक सवार युवक स्क्रैप कारोबारी की आंखों में मिर्ची डालकर उससे दो लाख से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वारदात मिलर गंज के इंडस्ट्रियल इस्टेट इलाके में अंजाम दी गई। वारदात का पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 प्रभारी अमनदीप सिंह बराड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन करने में जुट गए।
पुलिस को दी शिकायत में बसंत एवेन्यू निवासी जतिंदर नागपाल ने बताया कि नीलम साइकिल इंडस्ट्रियल इस्टेट के पास उनकी कंचन मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। हर रोज की तरह बुधवार सुबह दुकान खोलने के बाद जैसे ही वो अंदर जाने लगे तो बाइक पर आए बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। उन्होंने नगदी वाला बैग एसी के नीचे छिपा दिया, लेकिन वह लुटेरों के हाथ लग गया।
जतिंदर ने बताया कि दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों लुटेरे पगड़ीधारी थे और उन्होंने अपने चेहरा कपड़े से ढक रखा था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों को खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।