भाजपा ने चब्बेवाल सीट से सोहन ठंडल को दी टिकट, तीन घंटे पहले पार्टी में हुए थे शामिल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा सीट चब्बेवाल उपचुनाव के लिए सोहन सिंह ठंडल को उम्मीदवार बनाया है। सोहन सिंह ठंडल वीरवार को ही भाजपा में शामिल हुए थे। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल के साथ उनके बेटे ने भी भाजपा का दामन थामा है। 

ठंडल माहिलपुर और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्रों से चार बार विधायक रह चुके हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें उपचुनाव के लिए चब्बेवाल से प्रत्याशी घोषित करेगी। ठंडल को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी की मौजूदगी में वीरवार दोपहर होशियारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल किया गया था।

 इस दौरान ठंडल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने पर पार्टी लीडरशिप का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने चाहे पहले 40 साल तक शिरोमणि अकाली दल में काम किया है और सरकार में भी रहे हैं। लेकिन तब भी भाजपा उनके साथ सहयोगी थे। उन्हें खुशी है कि उन्हें भाजपा में काम करने का मौका मिल रहा है और वह देश और पंजाब के हित में काम करेंगे।

शिरोमणि अकाली दल में चल रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अकाली सुधार लहर शुरू करने वालों को पता ही नहीं था कि वे किस लड़ाई में जा रहे हैं। अब वे कह रहे हैं कि सारी समस्याओं के लिए सुखबीर बादल जिम्मेदार हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे कहां से आए हैं, वह पार्टी में रहे हैं, विधायक रहे हैं, एसजीपीसी के अध्यक्ष और सदस्य रहे हैं, वे अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार का सम्मान करते आए हैं और करते रहेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here