पंजाब के लुधियाना में सरकारी भवनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। जानकारी के अनुसार धमकी ईमेल और फोन के जरिए भी दी गई, जिसमें शहर के किसी थाने पर हमला करने की बात कही गई। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सुरक्षा एजेंसियों ने भी कई इनपुट्स कमिश्नरेट पुलिस को दिए हैं।
लुधियाना पुलिस ने कई थानों और सरकारी भवनों के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं। अधिकारी इसे रूटीन चेकिंग बता रहे हैं, लेकिन शहर में इतनी व्यापक सुरक्षा पहले कभी नहीं देखी गई।
शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस नाके लगाए गए हैं और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इसमें जगरांव ब्रिज, पोस्ट ऑफिस, बीएसएनएल बिल्डिंग, डीआईजी कोठी, सर्किट हाउस और फिरोजपुर रोड एलिवेटेड ब्रिज शामिल हैं। जगरांव पुल पर बेरिकेडिंग और हरी जाली लगाई गई है, जबकि लक्कड़ पुल और डीआईजी दफ्तर के पास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
लुधियाना जैसे बड़े औद्योगिक शहर में इस तरह की धमकी सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर देती है। शहर के पुलिस थानों में सलेम टाबरी, लाडोवाल, डिवीजन नंबर-6, साहनेवाल, डेहलों, डिवीजन नंबर-5, डिवीजन नंबर-3, जमालपुर, कुमकलां, मोती नगर, मेहरबान सहित कई चौकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड आर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि फिलहाल किसी तरह की वास्तविक धमकी नहीं है और यह रूटीन सुरक्षा चेकिंग का हिस्सा है।