अटारी बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान ने खुद को मारी गोली

भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर के नजदीक सीमा निगरानी चौकी (बीओपी) धारीवाल पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने मंगलवार की शाम गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने वाले जवान की पहचान बिहार के जिला बांका के गुलनी कुशहा निवासी चंदन कु्मार सिंह (32) के रूप में हुई है।

 
जानकारी के मुताबिक चंदन कुमार सिंह करीब पांच साल पहले ही बीएसएफ में भर्ती हुए थे और आजकल पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी के नजदीक बीओपी धारीवाल पोस्ट पर तैनात थे। मंगलवार शाम अपनी पोस्ट पर राइफल के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच करीब साढ़े पांच बजे चंदन कुमार सिंह ने अपनी सर्विस राइफल की नाल अपनी ठोढ़ी पर रख कर फायर कर दिया। गोली चंदन के सिर के पार हो गई और मौके पर ही जवान की मौत हो गई।

चंदन कुमार सिंह अभी कुछ समय पहले से तबादले के बाद खासा सेक्टर में तैनात बटालियन 144 में पहुंचे थे। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव बीएसएफ के अधिकारियों के हवाले कर दिया। शव विमान के जरिये बिहार के बांका जिले के गुलनी कुशहा भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here