पंजाब में चार विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल में होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। उपचुनाव के लिए प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्टार कैंपेनर हिमाचल के हमीरपुर से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को बरनाला पहुंचे। 

बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के लिए प्रचार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार को बरनाला पहुंचे। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही आप सरकार पर कोई भी चुनावी वायदा पूरा न करने का आरोप लगाते हुए धान की खरीद और डीएपी खाद की समस्या के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया। वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने पार्टी प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि केवल ढिल्लों की पीएम और गृह मंत्री से सीधी बात है।

आप और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने दिया धोखा
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब का यह उपचुनाव आप और कांग्रेस को ठोस जवाब दे सकता है। धोखा देने वाली दोनों पार्टियां कभी एक साथ काम करती हैं तो कभी अलग-अलग। आप ने राज्य की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। राज्य का उद्योग जगत बाहर जा रहा है। गैंगस्टर रोजाना व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। आए दिन हत्याएं और डकैतियां हो रही हैं।

पंजाब सरकार ने लोगों के अधिकार छीने
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आयुष्मान योजना और राशन योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य उपलब्ध कराया, लेकिन पंजाब सरकार ने दोनों सेवाओं को बंद कर दिया और गरीब लोगों के ये अधिकार छीन लिए। मोदी सरकार पिछले 10 साल से दोगुना बजट रखकर एमएसपी पर फसलें खरीद रही है। किसी भी वर्ष कोई समस्या नहीं आई। लेकिन इस बार आप सरकार ने कोई अग्रिम व्यवस्था नहीं की है।

जबकि केंद्र सरकार ने धान की खरीद के लिए 44 हजार करोड़ रुपये भेजे थे, जिससे पंजाब सरकार को बारदाना, पानी, सफाई, लिफ्टिंग और अन्य सभी इंतजाम करने थे, लेकिन सरकार इस सब में विफल रही। डीएपी के लिए भी सरकार सोती रही और कालाबाजारी नहीं रोक सकी। किसानों को सड़कों पर खराब करने के लिए सीधे तौर पर आप सरकार जिम्मेदार है।

पंजाब में नशाखोरी बढ़ी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप सरकार में पंजाब में नशाखोरी कई गुना बढ़ गई है। पंजाब को नशामुक्त करने वालों ने शराब की दलाली में अपना मुंह काला कर लिया। उन्होंने कहा कि 1984 में कांग्रेस ने सिखों का कत्लेआम करवाया, जिसका न्याय भाजपा ने स्पेशल एसआईटी बनाकर दिलाया। पंजाब सरकार ने गरीबों के राशन कार्ड काटे और केवल ढिल्लों ने गरीबों को अपने स्तर पर राशन मुहैया करवाया।

दो दिन केजरीवाल ने किया प्रचार
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दो दिन पंजाब दौरे पर थे। केजरीवाल आठ नवंबर को लुधियाना में हुए 10 हजार नए सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने नौ नवंबर को चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और 10 नवंबर को गिद्दड़बाहा और बरनाला में भी चुनाव प्रचार किया था। इस मौके सीएम भगवंत मान उनके साथ थे। 

बदली गई चुनाव की तारीख
बता दें कि पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर तय की गई थी। लेकिन त्योहारों को देखते ही राजनीतिक पार्टियों ने निर्वाचन आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी। क्योंकि इससे मतदान पर असर पडे़गा। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने तारीख में बदलाव किया था। अब मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।