पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोपहर साढ़े तीन बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीं, पंजाब के उपचुनाव की तारीखों का भी एलान किया गया है। पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल में उपचुनाव होने हैं। यहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से, गिद्दड़बाहा के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना से, चब्बेवाल के राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं। अब इन चारों विधनासभा सीटों पर उपचुवान होने जा रहे हैं। 25 अक्तूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 28 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी। वहीं, 30 अक्तूबर को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख है।