पंजाब से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अटकलें शुरू

पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्‌टू की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। यह मुलाकात दिल्ली में हुई। इसकी कुछ तस्वीरें खुद सांसद बिट्‌टू ने सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों के बीच मुलाकात की गर्मजोशी से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि रवनीत बिट्‌टू का कहना है कि उन्होंने पीएम से पंजाब से जुड़े मुद्दों पर बात की। रवनीत बिट्‌टू पंजाब में कांग्रेस के प्रधान पद की दौड़ में भी शामिल हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद रवनीत बिट्‌टू ने जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जो चुनाव में गब्बर सिंह बने फिरते थे, जो कहते थे कि मुझे ऐसा कर दो तो यह कर दूंगा, सबकी हवा निकल गई। उनका यह निशाना चरणजीत चन्नी को CM चेहरा बनाने से जोड़कर देखा जा रहा है। बिट्‌टू ने यहां तक कह दिया कि पंजाब में गधों ने हमारे शेर मरवा दिए। बिट्‌टू यहीं नहीं रुके और कहा कि हमारी ही मेन मिसाइल ने हमारा घर तबाह कर दिया। उनका यह निशाना नवजोत सिद्धू पर माना गया।

रवनीत बिट्‌टू का नाम पंजाब में कांग्रेस के नए प्रधान के लिए भी चर्चा में है। हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश कमेटी ने जो नाम हाईकमान को भेजे, उनमें जालंधर से सांसद चौधरी संतोख सिंह, राहुल गांधी के करीबी विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और रवनीत बिट्‌टू का नाम है। हालांकि नवजोत सिद्धू भी प्रधानगी की कुर्सी के लिए मोर्चाबंदी कर रहे हैं। वहीं विधायक प्रताप बाजवा भी दावेदारी ठोक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here