चंडीगढ़:15 मार्च से स्कूलों मे होंगी परीक्षाएं

  • चंडीगढ़ में 15 मार्च से स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
  • इस बार कक्षा तीसरी, 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं के पेपर ऑफलाइन यानी स्कूल में ही होंगे।

इन कक्षाओं की परीक्षा में प्रश्न पत्र पूरे नहीं बल्कि आधे सिलेबस में से ही आएंगे। वहीं, परीक्षा का समय भी कम कर दिया गया है। इस बार पेपर हल करने के लिए तीन घंटे का समय नहीं मिलेगा, बल्की दो घंटे में ही पूरा प्रश्न पत्र हल करना होगा। 

इस बार नौवीं और 11वीं के साथ तीसरी, पांचवी, आठवीं की परीक्षाएं आफलाइन होंगी।
चंडीगढ़ में 15 मार्च से स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस बार कक्षा तीसरी 5वीं 8वीं 9वीं और 11वीं के पेपर ऑफलाइन यानी स्कूल में ही होंगे।

कोरोना महामारी के चलते सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने पेपर एक बार के बजाए दो बार लेने का निर्णय लिया था। सीबीएसई निर्णय के अनुसार नौवीं से 12वीं कक्षा के पेपर दो टर्म में लेने थे लेकिन चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने नौवीं और 11वीं के साथ तीसरी, पांचवी, आठवीं के पेपर भी सेमेस्टर स्तर पर लेने का फैसला लिया था। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने वर्ष 2019 के बाद सत्र 2021-2022 की वार्षिक परीक्षाएं आफलाइन कराने का निर्णय लिया गया है। इन परीक्षाओं में तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

प्रश्न पत्र तैयार, मार्च के पहले सप्ताह में स्कूलों में पहुंचेंगे

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर तैयार करने के निर्देश दिए थे। प्रश्न पत्र तैयार होने के बाद शिक्षा विभाग अप्रवूल कमेटी उसे मंजूरी देगी, जिसके बाद पेपर होंगे। सभी स्कूल 21 फरवरी तक प्रश्न पत्र तैयार करके जिला शिक्षा अधिकारी को भेज चुके हैं। यह प्रश्न पत्र मार्च के पहले सप्ताह स्कूलों में पहुंच जाएंगे।

CBSE class 10 and 12 board examinations 2021 to start from 4 May. Check  full schedule

पार्ट-2 में से आएगा पेपर

कोरोना के चलते इस बार सीबीएसई ने पेपर दो सेमेस्टर में आयोजित करने का निर्णय लिया था। पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 को पूरी हो चुकी हैं, जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। इस बार होने वाले पेपर में बाकी बचे सिलेबस में से पेपर आएगा। वहीं पेपर भी आधे अंकों का होगा। लिखित परीक्षा के साथ प्रेक्टिकल भी आधे सिलेबस में से लिया जाएगा। पेपर का सिलेबस कम होने के चलते पेपर पूरा करने का समय भी एक घंटा कम कर दिया गया है।

तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा का प्रश्न पत्र तैयार करने वाली अध्यापिका उपासना ने बताया कि पेपर में किसी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इस बार स्टूडेंट्स को अब पूरे सिलेबस को रिवाइज करने के बजाए  आधे सिलेबस की तैयारी करनी होगी। क्योंकि आधे सिलेबस के पेपर पहले सेमेस्टर में हो चुके हैं। वहीं नौवीं और 11वीं का प्रश्न पत्र तैयार करने वाली अध्यापिका हेमलता ने बताया कि पेपर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है बल्कि पेपर पहले से आसान होगा। जिसका एक कारण तो आधा सिलेबस है। इस बार पेपर मल्टीच्वाइस बेस्ड नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here