शहर में कोरोना के सिर्फ 155 ही एक्टिव केस रह गए हैं। पिछले 7 दिनों में पॉजीटिविटी रेट घट कर 1.36% हो गया है। सोमवार को शहर में कोरोना के सिर्फ 8 नए मामले सामने आए और पॉजीटिविटी रेट 0.73 रहा। पिछले 24 घंटे में 1094 लोगों के सैंपल लिए गए थे। वहीं कोरोना के 18 नए मरीज ठीक हुए हैं। पिछले एक सप्ताह में औसतन रोजाना 22 केस आए।
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से शहर में कोरोना वैक्सीन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। अभी तक 15 से 18 वर्ष आयु के 59,020 बच्चों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 26,782 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज दी जा चुकी हैं। इनके साथी ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रुप से बीमार 15,371 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।
5505 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 3546 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की बूस्टर डोज दी जा चुकी है। इससे पहले शहर में 100 प्रतिशत वयस्कों को पहले ही कोरोना की दोनों डोज का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। हालांकि अभी भी कुछ बच गए वयस्क वैक्सीन के लिए आ रहे हैं।
शहर में कोरोना की स्थिति
अभी तक शहर में 91,740 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 1165 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। प्रशासन शहर में कोरोना टेस्टिंग के लिए 10,71,094 लोगों के सैंपल ले चुका है। इनमें से 9,77,610 रिपोर्ट्स नेगेटिव पाई जा चुकी है। अभी तक 90,420 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।