चंडीगढ़:स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, आफलाइन कक्षाएं जल्दी होगी सुरु

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कालेजों के हजारों स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। करीब दो साल बाद पीयू और एफिलिएटेड कालेजों में पहले की तरह आफलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। यूजीसी और यूटी प्रशासन के निर्देशों के बाद पीयू प्रशासन ने आखिर सभी आफलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है। पीयू और कालेजों में चार मार्च से नए सत्र की शुरुआत होने जा रही है।

अगले एक दो दिन में एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।

पीयू प्रशासन ने टर्म-2 (ईवन सेमेस्टर) की सभी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं को शुरू करने के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लिया है। कमेटी की ओर से एकेडमिक कैलेंडर को फाइनल अप्रूवल के लिए पीयू कुलपति प्रो.राजकुमार के पास भेज दिया है। अगले एक दो दिन में एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।

जानकारी अनुसार यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्स में दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं अब आफलाइन शुरू होंगी। पीयू के आनर्स स्कूल,डिपार्टमेंट आफ लाॅ, एलएलएम,बैचलर आफ इंजीनियरिंग(बीई) मास्टर आफ इंजीनियरिंग (एमई) जैसे प्रोफेशन कोर्स की कक्षाएं अपने शेड्यूल के तहत शुरू होंगी। सूत्रों के अनुसार पीयू प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि चंडीगढ़ स्थित कालेजों में यूटी प्रशासन के नियमों और पंजाब के कालेजों में पंजाब सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत सत्र जारी रहेगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने कालेजों को आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से कक्षाओं के निर्देश दिए हैं।

88 दिन का होगा सेमेस्टर, छुट्टियों में कटौती

पीयू कैलेंडर के अनुसार ईवन सेमेस्टर की कक्षाओं का शेड्यूल 15 जनवरी के आसपास शुरू होना था, जोकि अब करीब 45 दिन देरी से शुरू हो रहा है। ईवन सेमेस्टर इस बार कुल 88 दिन का होगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए 39 दिन तय किए गए हैं। सेमेस्टर देरी से शुरू होने के कारण समर वेकेशन में भी कटौती करने प्रस्ताव तैयार किया गया है। जानकारी अनुसार अब पीयू और कालेज शिक्षकों की समर वोकेशन एक से 15 अगस्त 2022 तक होंगी।

इस प्रकार रहेगा एकेडिमक कैलेंडर

  • चार मार्च 2022 से 14 जुलाई 2022 तक सेमेस्टर सत्र चलेगा।
  • ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जुलाई से 30 अगस्त 2022
  • शिक्षकों की समर वोकेशन एक से 15 अगस्त तक होंगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट घोषित किया

पंजाब यूनिवर्सिटी ने बुधवार को मई,जून और अगस्त 2021 में गोल्डन चांस के तहत आयोजित विभिन्न परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीयू प्रवक्ता अनुसार स्टूडेंट्स एमबीए (एग्जीक्यूटिव) पहले सेमेस्टर, बीफार्मासी चौथे सेमेस्टर,एमबीए (आइबी) तीसरे सेमेस्टर, एमबीए (आनर्स स्कूल सिस्टम) तीसरे सेमेस्टर, एमए सोशोलाॅजी दूसरे सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट पीयू और विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here