चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित शास्त्री मार्केट आज बंद रहेगी। दुकानदार दुकानें बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। दुकानदारों ने पूरा दिन दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। यह शहर की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। करोड़ों रुपये का कारोबार करने वाली इस मार्केट में दूसरे राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के लोग भी यहां खरीदारी करने आते हैं। ऐसे में लोगों को आज यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तो वहीं दुकानदारों को भी लाखों रुपये का नुक्सान होगा।
बता दें कि शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने चंडीगढ़ नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मार्केट के सभी दुकानदार इकट्ठा होकर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शनिवार को नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मार्केट में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था। जब अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहां पर सरकारी जमीन और दुकानों के बाहर रखे सामान को उठाने के लिए पहुंचा तो दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते का विरोध किया। अतिक्रमण हटाओ दस्ते की महिला सब इंस्पेक्टर ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी दी है।