पंजाब के रूपनगर जिले से गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह पर गंभीर जासूसी आरोपों के चलते पुलिस ने कोर्ट में 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कहा गया है कि जसबीर सिंह ने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराई, जिसमें भाखड़ा नांगल डैम, एक महत्वपूर्ण फाइटर एयरबेस और एक बड़े सैन्य ठिकाने की तस्वीरें शामिल हैं। पुलिस जांच से सुरक्षा एजेंसियों में भी अलर्ट बढ़ गया है।
जांच में यह सामने आया कि जसबीर का पाकिस्तान में लगभग 120 लोगों, जिनमें कई आईएसआई अधिकारी शामिल थे, से संपर्क था। वह पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट शाकिर से लगातार संपर्क में था और उसे अपने फोन में जट रंधावा के नाम से सेव कर रखा था। जसबीर अब तक तीन बार पाकिस्तान यात्रा कर चुका है और वहां कई होटलों में आईएसआई अधिकारियों से मिला।
जासूसी के आरोप में जसबीर सिंह की मुलाकात पाकिस्तान के यूट्यूबर नासिर ढिल्लो के जरिए दानिश नाम के अधिकारी से हुई, जो पाकिस्तानी दूतावास से जुड़ा था। इसके अलावा, वह पहले से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान एंबेसी गया और वहां पाकिस्तानी आर्मी अधिकारियों से भी मिला।
पकड़े जाने से पहले जसबीर ने अपने लैपटॉप और मोबाइल से महत्वपूर्ण डेटा डिलीट कर दिया था, जिसे अब तकनीकी टीम पुनः प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए ज्योति मल्होत्रा के साथ लगातार संपर्क में था, जिसके आधार पर जून में उसे गिरफ्तार किया गया था।