पंजाब विधानसभा सत्र में बुधवार को बजट पेश किए जाने के बाद वीरवार को सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से बुधवार आप के राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल मॉडल को लेकर दिए गए बयान पर वीरवार को को सदन में फिर माहौल गरमा गया। आप विधायकों ने मांग की कि बाजवा सीचेवाल को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगें। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या यह बयान पूरी कांग्रेस का है या सिर्फ प्रताप सिंह बाजवा का व्यक्तिगत विचार है। 

दोपहर बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान बजट पर चर्चा के लिए सदन में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बजट पर अपना भाषण शुरू किया। सीएम मान ने कहा कि मार्शल आप बैठ जाओ क्योंकि हंगामा मचाने वाले चले गए। जो सदन में बैठे हैं वो ऑर्गेनिक कांग्रेसी है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष है नहीं। चले गए होंगे। मान ने कहा कि सीचेवाल पर टिप्पणी की। हमने उन्हें पर्यावरण के प्रति काम करने के लिए राज्यसभा भेजा है। मुझे यह लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं नेता प्रतिपक्ष से कि जो अच्छा काम कर रहा और आप उसकी डिग्री देखेंगे।

मान ने कहा कि अगर डिग्री की बात करें तो राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डिग्री ले रखी, लेकिन उन्होंने देश के लिए क्या किया है। जो प्रधानमंत्री हैं उनको डिग्री नहीं मिल रही। विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है। चाहे कोई अच्छा काम कर रहे हों। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी सीचेवाल मॉडल देखने के लिए आए थे और इस मॉडल की उन्होंने भी तारीफ की थी।

मान ने कहा कि फेसबुक बिना डिग्री वाले ने बनाई हुई है। क्या बाजवा फेसबुक नहीं चलाते। क्यों चलाते हैं फिर। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया है। उन्होंने दिल्ली में बैठक बुलाई है। भूपेश बघेल ने प्रगट सिंह से पूछा आप हॉकी खेलते हैं। कांग्रेस प्रभारी को ये जानकारी ही नहीं है।

इससे पहले सांसद सीचेवाल को लेकर कांग्रेस व आप सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आप विधायकों ने बाजवा से माफी की मांग की। आप विधायकों ने इसके बारे वॉकआउट कर दिया। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि सदन में शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। 

इसी तरह कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह ने भारत रत्न देने की मांग को लेकर प्रस्ताव पास करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आप शहीद भगत सिंह का सम्मान नहीं करती है। इसके बाद सदन में माहौल गर्माता देख कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। 

Punjab Assembly session AAP demand Leader of Opposition Bajwa should apologize Congress walks out

दोबारा शुरू हुई सदन की कार्यवाही के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पंजाब विधानसभा में कार्रवाई देखने पहुंचे। 

आप के राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से ठेकेदार कहकर अपमान करने के मामले में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने निंदा प्रस्ताव पेश किया, सत्ता पक्ष ने निंदा प्रस्ताव पास किया है।