आतंकी पन्नू पर भड़के कांग्रेस सांसद बिट्टू: कहा- आज तक इसने मक्खी तक नहीं मारी

19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को नहीं उड़ने देने की धमकी देने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू जमकर भड़के। बिट्टू ने कहा कि आतंकी पन्नू ने कभी मक्खी तक नहीं मारी। वह भारत के खिलाफ जहर उगलता है और बम से उड़ाने की धमकी देता है।

सांसद बिट्टू ने कहा कि पन्नू ने पूरी दुनिया में पंजाबियों की छवि खराब करने का ही काम किया है। पहले उसने कनाडा में खालिस्तानी मूवमेंट के नाम पर पंजाबियों की छवि खराब की और उनके अब वीजा तक लगने बंद हो चुके है। अब अमेरिका में गलत बयानबाजी कर पंजाबियों को और बदनाम करने में लगा है। 

सांसद बिट्टू ने कहा कि अगर किसी पंजाबी को शादी समारोह में हिस्सा लेने विदेश जाना है तो उन्हें वीजा नहीं मिलता है। जिन्हें मिल रहा है, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पन्नू जैसे लोगों ने पंजाबियों को पूरी दुनिया में बदनाम और शर्मसार कर दिया है। बिट्टू ने कहा कि आतंकी पन्नू जिस फ्लाइट को टारगेट करने की बात करता है, उसमें हर धर्म के लोग सफर करते हैं। पन्नू जैसे लोग धर्म की आड़ लेकर नफरत फैलाते हैं।

आईएसआई की खैरात में पल रहा पन्नू

रवनीत बिट्टू ने कहा कि पन्नू जैसे लोग आईएसआई की खैरात में पल रहे हैं। जब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पन्नू को खैरात में रुपये मिलते हैं, तब वह भारत के खिलाफ जहर उगलता है। उन्होंने कहा कि खुद अपने बच्चे और परिवार के साथ विदेश में ये लोग मौज करते हैं और दूसरों को गुमराह करते हैं। कई बार विदेश से लोगों के फोन आते हैं… उन्हें चिंता होती है कि पन्नू नफरती भाषण से उनके बच्चों को गुमराह करता है। 

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अमेरिकी राजदूत से मिलकर पन्नू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। किसी देश में बैठकर दूसरे देश में बम विस्फोट करवाने का एलान करना सबसे बड़ा जुर्म है। बिट्टू ने कहा कि अगर पन्नू में हिम्मत है तो भारत आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here