पंजाबी गायक हनी सिंह और करण औजला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर पंजाब राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर दोनों गायकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
राज लाली गिल का कहना है कि करण औजला के गाने "एमएम गबरू" और हनी सिंह के "मिलेनियर" गीत में महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, जो न केवल अशोभनीय है बल्कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे शब्द समाज में गलत संदेश देते हैं और महिलाओं की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।
आयोग ने पुलिस विभाग से 11 अगस्त तक इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग की अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया है कि महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।