दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर बनने जा रही वेब सीरीज पर विवाद हो गया है। गायक के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अब उनके पास सिद्धू के दो ही निशानियां हैं। एक सिद्धू की आवाज और दूसरी उसकी तस्वीर बची है। उसे बेचकर कुछ लोग अच्छा मुनाफा कमाने की फिराक में हैं। इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी कंपनी ने सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर वेब सीरीज तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कंपनी ने न तो उनसे कोई अनुमति ली और न ही इस बारे में उन्हें कुछ बताया। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म कंपनी ऐसा करती हैं तो वह कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।
बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि गैंगस्टरों ने मीडिया में भी प्रवेश कर लिया है। यह हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा हैं। इसके प्रति हमें और सरकारों को भी सचेत रहना होगा। बलकौर सिंह सिद्धू ने इससे पहले भी सिद्धू के जीवन पर आधारित किताब पर भी कड़ा एतराज जताया था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिद्धू के नाम को फिल्मों व किताबों के जरिए बेचना चाहते हैं।