भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फरीदकोट में नेशनल हाइवे टी प्वाइंट पर मरणव्रत शुरू कर दिया है। मरण व्रत पिछले एक साल से किसानों की लंबित मांगें न माने जाने और गत दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिए बयान के रोष के तौर पर शुरू किया गया है। धरना स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के दौरान मरणव्रत के साथ धरना जारी रखने या हाईवे पर लगे जाम को खोलने पर फैसला लिया जाएगा।