पंजाब में डॉक्टरों की हड़ताल: सरकार के साथ बैठक खत्म

पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। हालांकि आज शाम पर फैसला लिया जा सकता है। क्योंकि शाम छह बजे पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेस एसोसिएशन (पीएसएमएसए) की बैठक होनी है, जिसमें हड़ताल को लेकर फैसला लिया जाएगा। 

इससे पहले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल को लेकर चंडीगढ़ में सरकार के साथ अहम बैठक हुई।सुबह साढ़े नौ बजे कैबिनेट सब कमेटी की डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ पंजाब भवन में बैठक हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चली। बैठक की अध्यक्षता सब कमेटी के चेयरमैन फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा ने की। बैठक में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और मंत्री अमन अरोड़ा भी शामिल हुए थे।

डॉक्टरों की मांग है कि पंजाब में डॉक्टरों की कमी है इसलिए नई भर्ती की जाए। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं साथ ही अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी लगाए जाएं।

वहीं, बैठक में सरकार की तरफ से डॉक्टरों की मांगों पर सहमति जताई गई है। बैठक में चिकित्सकों की वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, सरकार की तरफ हर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनान किए जाएंगे। चिकित्सकों की मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी, जो सभी मांगों को लेकर खाका तैयार करेगी। 

वहीं, बैठक में यह भी बताया गया कि पंजाब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगभग 1900 मेडिकल अफसरों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई। सरकार के अनुसार 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अन्य पदों पर इसी साल एक और नोटिफिकेशन जारी कर दूसरे फेज में डाक्टरों की भर्ती की जाएगी। 

पंजाब सिविल सर्विसेस मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन ने बताया कि सरकार के साथ बैठक सकारात्मक रही है, लेकिन जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिलता तब तक हड़ताल को लेकर उनका मंथन जारी रहेगा। हालांकि आज शाम छह एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें हड़ताल को लेकर फैसला लिया जाएगा। 

बता दें कि प्रदेशभर में बीते तीन दिन से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की हड़ताल चल रही है। इस वजह से सुबह आठ से 11 बजे तक ओपीडी सेवाएं बाधित हैं। हड़ताल के चलते मरीजों को खासी परेशानी हो रही है। कई ऑपरेशन तक टाले जा चुके हैं। वहीं, चिकित्सकों की तरफ से 12 सितंबर वीरवार से पूरा दिन हड़ताल की चेतावनी भी दी है। हालांकि अभी  पंजाब सिविल सर्विसेस मेडिकल एसोसिएशन की बैठक होनी है, जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here