पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर सोमवार रात धमाका हुआ. ये धमाका बटाला के डेरा बाबा नानक के गांव रायमल में किया गया. इस बार धमाका किसी पुलिस चौकी में नहीं, बल्कि एक पुलिसकर्मी के घर के बाह किया गया. ये एक लो-इंटेंसिटी धमाका है. धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. पंजाब पुलिस आपसी रंजिश और आतंकी-गैंगस्टर हमले के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पंजाब में कई जिलों में पुलिस चौकियों पर आए दिन ग्रेनेड से हमला और ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही हैं. इस हमलों ने पंजाब पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. पुलिस आतंकी और गैंगस्टर हमले के एंगल को लेकर जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं मिला है.

15 दिन पहले अमृतसर में हुआ था धमाका

करीब 15 दिन पहले अमृतसर में हैंड ग्रेनेड हमला हुआ था. ये ग्रेनेड हमला फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पुलिस चौकी पर किया गया था. पुल के ऊपर से किसी ने पुलिस चौकी में हैंड ग्रेनेड फेंक दिया था. ग्रेनेड फटने से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया था. हमले से दहशत में आए पुलिसकर्मी चौकी पर ताला लगाकर गायब हो गए थे.

कौन बना रहा पुलिस को निशाना?

इस हमले को लेकर भी पुलिस अधिकारियों ने आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ की आशंका जताई थी. हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं था. पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों को लगातार निशाना बनाए जाने के बाद राज्य द्वारा सभी पुलिस थानों और चौकियों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद राज्य भर में खास कर अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में पुलिस थानों की दीवारों को ऊंचा किया जा रहा है.

पंजाब के तीन जिले अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में ये धमाके आए दिन सुनाई देते हैं. कभी पुलिस चौकी पर हमला किया जाता है तो कभी पुलिसकर्मी के घर पर. चूंकि अब पुलिस थानों और चौकियों की दीवारों को ऊंचा किया जा रहा है तो पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है.