पंजाब के बठिंडा में पुलिस विभाग की महिला मुलाजिम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुई है। एक तरफ जहां पुलिस युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग के कर्मी नशे के साथ पकड़े जाने से चर्चा का माहौल गर्म है।  

बठिंडा की पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिस कर्मी को एसटीएफ ने 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि इस संबंधी कोई भी पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा। वहीं सूत्र बताते हैं कि एसटीएफ ने महिला कर्मी को जिस नशीले पदार्थ समेत गिरफ्तार किया है, वो चिट्टा या हेरोइन में से एक है।

सूत्रों का कहना है कि महिला पुलिस कर्मी पिछले काफी समय से एसटीएफ के निशाने पर थी। पिछले कई दिनों से एसटीएफ की टीम उक्त महिला पुलिस मुलाजिम पर नजर रखे हुए थी। बुधवार को जब महिला पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के बाद पुलिस लाइन से बाहर निकली तो उसके पीछे ही एसटीएफ की टीम लग गई थी, क्योंकि एसटीएफ की टीम के पास पुख्ता सूचना थी कि उक्त महिला पुलिस कर्मी के पास थार में नशीला पदार्थ रखा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार जब महिला पुलिस कर्मी अपनी थार जीप पर बादल रोड वाला पुल उतरी तो टीम ने उसे रोक लिया। उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर करीब 17 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। जब महिला पुलिस कर्मी को रोका गया तो उसने अपने बचाव के लिए अपने आकाओं को भी फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसकी एक नहीं सुनी और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त महिला पुलिस कर्मी और उसकी थार को भी कब्जे में लेकर एक पुलिस चौकी में ले गई।

उक्त पूरे मामले संबंधी जब जिला पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके पुष्टि करवाने का प्रयास किया गया तो इस संबंधी किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया।