कनाडा। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग मामले में कनाडा सरकार ने तीन आरोपियों को देश से निर्वासित करने का आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों ने अब तक आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन उनके संबंध पंजाब से बताए जा रहे हैं।

यह कार्रवाई द कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (CBSA) की तरफ से की गई है। जांच में पता चला कि ये तीन भारतीय नागरिक ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबी मूल के व्यवसाय मालिकों को निशाना बनाकर चल रहे जबरन वसूली नेटवर्क से जुड़े हुए थे।

टास्क फोर्स के तहत पहला निर्वासन
7 नवंबर को घोषित यह निर्वासन बीसी एक्सटॉर्शन टास्क फोर्स के तहत किया गया पहला ऐसा मामला है। यह टास्क फोर्स CBSA, RCMP और स्थानीय पुलिस एजेंसियों का एक संयुक्त अभियान है। 40 सदस्यीय यह टास्क फोर्स इस वर्ष की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध समूहों के खिलाफ खुफिया जानकारी और प्रवर्तन प्रयासों के समन्वय के लिए बनाया गया था।

सीबीएसए अधिकारियों के अनुसार, अभी 78 अन्य विदेशी नागरिक कनाडा में प्रवेश की संदिग्ध योग्यता के तहत जांच के दायरे में हैं। इनमें जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों में संभावित संलिप्तता के मामले भी शामिल हैं।

ब्रिटिश कोलंबिया में बढ़ती हिंसा
2025 की शुरुआत से ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबी व्यापारियों पर जबरन वसूली और हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है। अपराधी सोशल मीडिया के जरिए व्यवसायियों से क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की मांग कर रहे हैं। यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे हिंसा और आगजनी पर उतर आते हैं। सरी, लोअर मेनलैंड और फ्रेजर वैली में कई छोटे व्यवसाय इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं। इनमें कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हमला भी शामिल है। हाल ही में पंजाबी व्यवसायी की हत्या की भी खबर सामने आई थी।

नेटवर्क में कई पीड़ित और अपराधी पंजाबी मूल के
अधिकारियों ने निर्वासित व्यक्तियों की पहचान या गंतव्य का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया है। कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क में शामिल कई पीड़ित और अपराधी पंजाबी मूल के हैं। CBSA ने परिचालन सुरक्षा और गोपनीयता कानून का हवाला देते हुए अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की।

अधिकारियों का कहना है कि यह निर्वासन बीसी में पंजाबी व्यापारिक समुदाय को निशाना बनाकर हुई हालिया हिंसा और धमकियों के पीछे के संगठित नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।