लुधियाना में रविवार सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने रियल एस्टेट कारोबारी नंदलाल के घर पर फायरिंग कर दी, जिससे बालकनी का शीशा टूट गया। मौके से एक पर्ची भी मिली, जिस पर "कौशल चौधरी ग्रुप" और "5 करोड़" लिखा था। नंदलाल ने घटना की शिकायत सदर थाना पुलिस से की।

पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर दी और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है। अभी तक फायरिंग करने वालों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पीड़ित और घटना का विवरण
नंदलाल 2006 में सेना से सूबेदार पद से रिटायर हुए थे और अब लुधियाना में रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। उनके दो बेटे हैं—एक डॉक्टर और दूसरा बैंक मैनेजर। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी बाइक से लोहारा पुल की दिशा से आए और फायरिंग के बाद जीएनई कॉलेज की ओर फरार हो गए।

गुरुग्राम के गैंगस्टर कैलाश चौधरी ने घटना की जिम्मेदारी ली है। नंदलाल ने बताया कि वारदात के समय वे अपने रिश्तेदार के साथ घर पर थे और परिवार राजस्थान दीपावली में गया हुआ था।

सुरक्षा की मांग
नंदलाल ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और कहा कि मौके से 15 गोलियों के खोले और एक जिंदा कारतूस मिले हैं। उनका कहना है कि उनका कैलाश चौधरी से कोई संबंध नहीं है और यह घटना उनके लिए भयावह है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पूरी तरह जुट गई है।