पंजाब में बाढ़ से तबाही: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

अमृतसर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब को देश का गर्व बताते हुए कहा कि संकट की हर घड़ी में पंजाब हमेशा आगे रहा है और देश ने इसे हमेशा अहम योगदान दिया है। उन्होंने पंजाब की इस भूमिका को अतुलनीय बताया और राज्य के लोगों को सम्मानपूर्वक प्रणाम किया।

बता दें कि अब तक लगभग 1,400 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। चौहान ने कहा कि वह स्वयं इन प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे, लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और फसलों एवं संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए पंजाब भेजा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इस संकट के समय पंजाब के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू, सुनील जाखड़ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार की दो टीमें पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं। इन टीमों में कृषि, ग्रामीण विकास, सड़क, ऊर्जा, वित्त और जल शक्ति विभाग के अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें प्रभावित गांवों का दौरा कर नुकसान का विस्तृत आकलन करेंगी और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका पूरा ध्यान राहत और बचाव कार्यों पर केंद्रित है, इसलिए वह इस समय अन्य सवालों का जवाब नहीं देंगे। उन्होंने दोहराया कि पंजाब को हर संभव मदद दी जाएगी और लोगों को इस मुश्किल घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here