एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को एक बार फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का अध्यक्ष चुना गया है। वह लगातार पांचवीं बार इस पद पर निर्वाचित हुए हैं। रविवार को श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में आयोजित चुनाव में कुल 136 सदस्यों ने मतदान किया। धामी ने 117 वोट पाकर भारी बहुमत से जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मिट्ठू सिंह को मात्र 18 वोट मिले। एक मतपत्र अमान्य घोषित किया गया।

चुनाव में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। रघुजीत सिंह विर्क को सीनियर उपाध्यक्ष, बलदेव सिंह कल्याण को जूनियर उपाध्यक्ष और शेर सिंह मंड वाला को महासचिव नियुक्त किया गया।

गौरतलब है कि एसजीपीसी का यह जनरल इजलास रविवार सुबह हरिमंदिर साहिब परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ व कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव सहित कार्यकारिणी कमेटी के 11 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई।

वर्तमान में एसजीपीसी के कुल 185 पद हैं, जिनमें 170 सदस्य निर्वाचित और 15 नामांकित होते हैं। अब तक 33 सदस्यों का निधन हो चुका है और चार ने इस्तीफा दिया है, जिसके चलते वर्तमान सदस्य संख्या घटकर 148 रह गई है।