होशियारपुर। माहिलपुर थाना क्षेत्र के गज्जर मैदूद गांव में होशियारपुर पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी केशव और उसका पिता लंबे समय से पुलिस की तलाश में थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। उनका पीछा करने पर आरोपी जंगलों की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को सिविल हॉस्पिटल, होशियारपुर में भर्ती कराया गया है। मौके से एक रिवॉल्वर और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक ने बताया कि यह गिरफ्तारी होशियारपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर को माहिलपुर कस्बे में सुनार की दुकान पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस सतर्क थी। आज प्राप्त इनपुट के आधार पर जब पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, तो उन्होंने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी।
एसएसपी ने बताया कि अब पुलिस आगे की पूछताछ करेगी, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि माहिलपुर में फायरिंग की वजह क्या थी और आरोपियों के पास हथियार कैसे आए।