पंजाब के कपूरथला का सिविल अस्पताल दंगल का अखाड़ा बन गया। यहां दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसके बाद जमकर हथियार चले। कपूरथला के सबडिवीजन भुलत्थ के सिविल अस्पताल में देर रात दो गुटों में टकराव हो गया, जिसमें एमरजेंसी में रखे आईवी, दातर और तलवारों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इस घटना में कुछ युवकों ने एमरजेंसी का दरवाजा भी तोड़ डाला। वहीं ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई। यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भुलत्थ थाना पुलिस ने मामले की जांच कर दी है। एसएमओ डॉ. मोहित पॉल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस घटना में एक युवक घायल है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
भुलत्थ सिविल अस्पताल के कार्यकारी एसएमओ मोहित पॉल के अनुसार बीती रात बेगोवाल में दो युवकों की आपस में लड़ाई हुई थी। दोनों ही युवक साजन निवासी गांव निक्की मियाणी और करण निवासी गांव लिट्टा भुलत्थ सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए थे। रात 10 बजे के करीब सिविल अस्पताल में दोनों पक्षों के 15-20 युवक आ धमके, जिनके हाथों में तलवारें और दातर थे। अस्पताल की एमरजेंसी में घुसकर एक पक्ष के युवक का पता लेने आए दोस्त पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। कुछ युवकों ने अस्पताल के भीतर पड़े आईवी स्टैंड उठा लिए और एक-दूसरे पर हमला किया। अस्पताल में तैनात स्टाफ इस घटना से दहशत में आ गया और उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। युवकों ने अस्पताल के एमरजेंसी दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया।
भुलत्थ थाना एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस घटना में एक युवक सुखवीर सिंह घायल हुआ है। जिसक उपचार चला रहा है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।