पंजाब में उद्योगों को मिलेगा नया जोर, 45 दिनों में मंजूरी का दिया वादा- केजरीवाल

पंजाब सरकार ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए की नई पहल, शुरू हुई सेक्टरल कमेटियां चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने औद्योगिक विकास के लिए 24 सेक्टरल कमेटियों की शुरुआत की। केजरीवाल ने बताया कि पंजाब में अब उद्योग दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे क्योंकि सरकार ने उद्योग जगत को पॉलिसी निर्माण का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि अब व्यवसाय और रोजगार दोनों रुकेंगे नहीं।

केजरीवाल ने बताया कि पंजाब में अब कारोबार शुरू करने के लिए 45 दिन में डीम्ड अप्रूवल मिल जाता है, साथ ही 125 करोड़ रुपए तक के एमएमएमई को अप्रूवल की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब में उद्योगपतियों से वसूली होती थी, जिसके कारण उद्योग राज्य छोड़ने लगे थे। पर अब एक ईमानदार सरकार ने यह व्यवस्था बदली है।

भगवंत मान ने कहा कि इन सेक्टरल कमेटियों के माध्यम से हर औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष नीतियां तैयार की जाएंगी, जिसमें उद्योगपतियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे पंजाब को देश का सबसे पसंदीदा औद्योगिक केंद्र बनाने में सहयोग करें।

पंजाब पहले से ही खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, ऑटो कंपोनेंट, आईटी, पर्यटन जैसे क्षेत्रों में अग्रणी है। मार्च 2022 से अब तक राज्य में 1.14 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं, जिससे करीब 4.5 लाख रोजगार सृजित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here