पंजाब के जालंधर में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। लोहियां गांव का युवक गुरप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह बाढ़ के पानी में बह गया। गुरुवार को वह चिट्टी वेई, खालेवाल पुल (थाना लोहियां, सब-डिवीजन शाहकोट) के पास अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पानी में उतरा था, लेकिन अचानक तेज बहाव में बह गया और उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जालंधर, हरविंदर सिंह विर्क के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम, गोताखोर और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से युवक की तलाश शुरू कर दी गई। स्थानीय पुलिस भी हरसंभव प्रयास कर रही है। पंजाब पुलिस ने परिवार को सांत्वना दी है और आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रदेश में अब तक बाढ़ की वजह से 43 लोग मृत हो चुके हैं।
ममदोट में छोटी नहर टूटी, पानी शहर में घुसा
फिरोजपुर के ममदोट में भारत-पाक सीमा के नजदीक स्थित छांगा राय छोटी नहर बाढ़ के पानी के दबाव से टूट गई। यह नहर सतलुज नदी के पानी को नियंत्रित कर ममदोट को बचाने का काम कर रही थी। नहर टूटने के बाद पानी तेज़ी से गांव की ओर बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर की मरम्मत में जुटे हैं, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि मिट्टी के बांध टिक नहीं पा रहे हैं।
केंद्र से 2,000 करोड़ के राहत पैकेज की मांग
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज चौहान ने बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा किया। इस दौरान अमृतसर के घोनेवाला और अजनाला क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़ितों के लिए तुरंत राहत और पुनर्वास के उपाय करने की अपील की। धालीवाल ने कहा कि अजनाला विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष रावी नदी का पानी गंभीर नुकसान पहुंचाता है।
उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की सराहना की, जो बीएसएफ, पंजाब पुलिस और सिविल प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के लोग 1965, 1971, 1999 के युद्ध और हालिया ऑपरेशन सिंदूर में भी देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।