जसविंदर का निधन: रूला गया हंसाने वाला, भल्ला के घर पहुंचे गिप्पी ग्रेवाल

पंजाबी फिल्म और कॉमेडी जगत के जाने-माने अभिनेता जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 65 वर्ष की आयु में भल्ला बीते कुछ दिनों से बीमार थे और वे अपने परिवार के साथ मोहाली में रह रहे थे। उनके निधन की खबर से पॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

भल्ला के घर मोहाली में उनके निधन पर कलाकारों और नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। पंजाब के सिंगर और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, प्रीत हरपाल सहित कई कलाकार परिवार के साथ दुःख साझा करने पहुंचे। इसके अलावा पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, दीपक बाली, लेखक और अभिनेता नरेश कथूरिया, करमजीत अनमोल और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी परिवार से मिलने पहुंचे। सभी ने जसविंदर भल्ला को “दुनिया को हंसाने वाला” बताते हुए उनके निधन को पंजाब और पॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

भल्ला के करीबी दोस्त बाल मुकुंद शर्मा ने कहा कि उनका जाना कभी पूरा नहीं हो सकता। हमारा 40 साल पुराना रिश्ता था और भल्ला मुझे भाई कहते थे। कॉमेडियन पम्मी ने बताया कि दिल और शुगर की बीमारी के कारण उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई थी। उनका जाना पंजाबी इंडस्ट्री के लिए कभी पूरी न होने वाली कमी है। पंजाब कांग्रेस ने भी शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि भल्ला ने अपने अभिनय और हास्य से लंबे समय तक लोगों के जीवन में खुशी फैलायी।

विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि जसविंदर भल्ला की कॉमेडी दिल और आत्मा को छूती थी और उनके जैसे कलाकार बहुत कम पैदा होते हैं। पंजाबी अभिनेता और कॉमेडियन बीनु ढिल्लों ने कहा कि आज उन्होंने सिर्फ एक बड़े कलाकार ही नहीं बल्कि प्यारे दोस्त और मार्गदर्शक खो दिया। उनके सेट्स पर बिताए पल, मुस्कान और प्यार भरी झिड़कियां हमेशा याद रहेंगी। बीनु ढिल्लों ने भावुक होकर कहा, “मेरे फिल्मी परदे का ‘बापू’ आज हमें छोड़कर चला गया। वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और हमें यह बड़ा नुकसान सहने की शक्ति प्रदान करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here