अमृतसर, पंजाब – अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने रविवार सुबह सेना से जुड़े एक जवान और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पेन ड्राइव और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान धालीवाल गांव निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और उसके साथी साहिल मसीह के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह वर्तमान में सेना में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और वर्ष 2016 से सेवा में है।
जांच में सामने आया है कि गुरप्रीत, आईएसआई के एजेंट राणा जावेद के संपर्क में था और उससे लगातार फोन पर संवाद करता था। उसी के निर्देश पर वह भारतीय सैन्य ठिकानों, सैन्य गतिविधियों और मूवमेंट की जानकारी साझा करता था। पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल से कई संवेदनशील वीडियो और फोटो डिलीट किए गए थे, जिनकी रिकवरी और जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें शाम तक न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।