पंजाब के समराला के गांव माणकी में दो दिन पहले हत्या किए गए कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह किंदा के परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे के मुख्य चौक पर करीब डेढ़ घंटे तक धरना देकर ट्रैफिक जाम कर दिया।
परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। हाथों में मृतक की फोटो और पोस्टर लेकर उन्होंने इंसाफ की मांग की और नारेबाजी की। इस दौरान खन्ना के एसपी डी. पवनजीत ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को पुलिस एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लेगी। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विरोध समाप्त किया। प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात था, जिसमें एसपी, डीएसपी और स्थानीय थाने के अधिकारी शामिल थे।
पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार पर रोक
परिवार ने कहा कि जब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, गुरविंदर सिंह का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
खन्ना की एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि अब तक हत्या के मामले में आरोपियों को पनाह देने वाले 12 करीबियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चार मुख्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस के कब्जे में होंगे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गोली गलती से गुरविंदर सिंह को लगी थी; दरअसल हमला धर्मवीर सिंह उर्फ धर्मा को निशाना बनाकर किया गया था।
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बयान
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने गुरविंदर सिंह के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि सरेआम की गई हत्याएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और गैंगस्टरों पर कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया। बिट्टू ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी जिम्मेदारी की पोस्टों को गंभीरता से न लिया जाए। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी और पुलिस जांच तेजी से पूरी की जाएगी।