पंजाब के समराला के गांव माणकी में दो दिन पहले हत्या का शिकार हुए गुरविंदर सिंह किंदा का आखिरकार पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के परिजन पिछले तीन दिनों से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठे थे और पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार कराने से इनकार कर रहे थे।
परिवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के पिता राजू ने बताया कि पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया है कि वारदात में शामिल आरोपी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे होंगे। साथ ही आरोपियों के परिवार के सदस्यों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले देर रात अज्ञात हमलावर माणकी गांव में धर्मवीर सिंह को निशाना बनाने आए थे। उन्होंने धर्मवीर का नाम पूछकर उस पर फायर किया, लेकिन धर्मवीर मौके से हट गया। पीछे खड़े गुरविंदर सिंह पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसएसपी खन्ना ने बताया कि गुरविंदर सिंह कबड्डी खिलाड़ी नहीं बल्कि कबूतर पालने का शौक रखते थे। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को लेकर भी जांच जारी है कि यह वास्तविक है या फेक, ताकि पुलिस का ध्यान भटकाया जा सके।
इससे पहले, बुधवार को मृतक के परिवार और सैकड़ों ग्रामीणों ने चंडीगढ़-अमृतसर हाइवे के समराला मुख्य चौक पर करीब डेढ़ घंटे तक धरना देकर ट्रैफिक जाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।