लुधियाना:ट्रक ने मारी स्कूल वैन को टक्कर,बच्चे गंभीर रुप से घायल

एचएस बराड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन सामने से कोयले से भरे आ रहे ट्रोला के साथ टकरा गई। स्कूल वैन अचानक गलत दिशा में आ जाने के कारण ये हादसा हुआ। हादसे में चार विद्यार्थी, दो अध्यापक व दोनों ही वाहनों के चालक सहित आठ लोग घायल हो गए जिन्हें मथुरादास सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को वैन चालक की गलती साफ तौर पर नजर आ रही है, उसके खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। ट्रोला चालक ने अचानक रांग साइड पर आई स्कूल वैन को देखकर ब्रेक लगाने के पूरे प्रयास किए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

jagran

कोटकपूरा बाईपास पर गांव सिंघावाला में स्थित बराड़ पब्लिक स्कूल की स्कूल वैन विभिन्न गांवों से सुबह करीब साढ़े आठ बजे बच्चों को लेकर स्कूल वापस लौट रही थी, वैन जैसे ही चड़िक रोड से कोटकपूरा बाईपास स्टेट हाईवे पर पहुंची तो वैन चालक परमिंदर सिंह वैन को रांग साइड में ले गया। हालांकि वैन चालक का कहना है कि अचानक सामने आए आटो को बचाने के प्रयास में उसने ऐसा किया। विपरीत दिशा से कोयले से भरा ट्रोला आ रहा था। अचानक स्कूल वैन रांग साइड में ट्राला के सामने आते देख ट्रोला चालक ने ब्रेक लगाकर ट्राला को रोकने का पूरा प्रयास किया, ट्रोला कोयले से भरा होने के कारण वह पूरी तरह ब्रेक नहीं लगा सका। ट्रोला चालक ने सतर्कता नहीं दिखाई होता तो हादसा बड़ा हो सकता था, क्योंकि वैन व ट्रोला दोनों स्पीड में थे, लेकिन ब्रेक लगने के बाद ट्रोला की स्पीड काफी कम हो गई थी।

हादसे में ट्रक चालक रेशम सिंह, वैन चालक परमिंदर सिंह, स्कूल की अध्यापिका शैलजा रानी, दीपक कुमार, विद्यार्थी आठवी कक्षा की रूपिंदर कौर, दसवीं का अमृतपाल सिंह, नौवीं का करनवीर सिंह , छठी कक्षा का राजवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, इन सभी को समाजसेवा सोसायटी की एम्बुलेंस व 108 एम्बुलेंस की मदद से मथुरादास सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना पाकर बच्चों के माता पिता मौके पर पहुंच गए थे, कुछ मामूली रूप से घायल बच्चों को मां बाप अपने साथ ही ले गए।  मौके पर थाना प्रभारी सिटी वन इंस्पेक्टर दलजीत सिंह, थाना साउथ सिटी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह, चौकी फोकल प्वाइंट पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here