लुधियाना में पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को तीन एजेंटों को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप सिंह, रमनीक सिंह उर्फ अमरीक और परविंदर सिंह उर्फ चिड़ी शामिल हैं, जबकि भागे हुए आरोपियों की पहचान शेखर सिंह और अजय के रूप में हुई थी। पहले पकड़े गए तीनों आरोपियों की निशानदेही पर बाकी दोनों को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पांचों आरोपी अमृतसर से बस के जरिए लुधियाना पहुंचे थे और शहर में विस्फोट की साजिश रच रहे थे।

दोनों नए आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनका पुलिस रिमांड मंजूर हुआ। फिलहाल पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के आईएसआई से सीधे संपर्क की बात सामने आई है। इस खुलासे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और अन्य खुफिया एजेंसियों ने लुधियाना पुलिस से संपर्क कर जांच की जानकारी जुटाई है। एजेंसियां पूरे मामले का ब्यौरा गृह मंत्रालय को भेज रही हैं।

एनआईए की एक टीम जल्द ही लुधियाना पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की आधिकारिक जानकारी साझा करने से बच रही है, लेकिन जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे प्रकरण पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।