पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार 17 फरवरी को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के चीफ आईपीएस वरिंदर कुमार को पद से हटाया दिया है. उनकी जगह ADGP जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही मुक्तसर के डीसी को सस्पेंड कर दिया है. उनकी जगह अभिजीत कपलिश को मुक्तसर का नया डीसी नियुक्त किया गया है. वरिंदर कुमार को क्यों हटाया गया है फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इसका आदेश सीएम भगवंत मान ने दिया था. विजिलेंस विभाग कार्यभार भी सीएम के पास है. दो दिन पहले पंजाब सरकार ने सभी विभागों के प्रमुखों डी.सीज़, एस.एस. पीज साथ एक अहम बैठक की थी. इस बैठक के दौरान अनेक चर्चाएं हुईं थीं. पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आगे भी हो सकते हैं कई फेरबदल

माना जा रहा है कि विजिलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी करवाई है. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि पंजाब सरकार आने वाले दिनों में इस तरह की और कड़ी कार्रवाई कर सकती है. ऐसे में अब देखना होगा कि आगे सरकार कौन से प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है.

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जी नागेश्वर

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के नए चीफ जी नागेश्वर की बात करें तो वो 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. हालांकि वो वरिंदर कुमार से जूनियर हैं. वरिंदर कुमार को मई 2022 में विजिलेंस ब्यूरो में तैनात किया गया था. कांग्रेस सरकार के समय में हुए कई बडे़ घोटालों का पर्दाफाश विजिलेंस ब्यूरो ने किया था. इनमें टेंडर घोटाला, इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाला, वन घोटाला समेत कई मामले में शामिल थे. उन्होंने भ्रष्टाचार में शामिल कई लोगों को जेल पहुंचाया था.