भाजपा पर बरसे मान: आठ लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द करने का लगाया आरोप

शनिवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र ने पंजाब में 8,02,493 राशन कार्ड कटवाने की योजना बनाई है, जिससे लगभग 32 लाख लोग राशन से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा तय किया गया राशन कार्ड कटने का क्राइटेरिया सही नहीं है।

सीएम ने बताया कि पंजाब में कुल 1 करोड़ 53 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें से 1 करोड़ 29 लाख लोगों का वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि पहले पंजाब को वेरिफिकेशन पूरा करने दें और उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाए।

भगवंत मान ने कहा कि जब अन्य राज्यों को पानी की कमी होती है तो वे शोर मचाते हैं, लेकिन अब उनके जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, फिर भी कोई मुख्यमंत्री पानी के लिए नहीं मांग रहा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पंजाब में विशेष शिविरों के नाम पर लोगों का डाटा इकट्ठा कर रही है, जिसका उपयोग बाद में वोटों को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। सीएम ने कहा कि भाजपा ने अब वोट चोरी के साथ-साथ राशन चोरी भी शुरू कर दी है, लेकिन उनकी यह कोशिश पंजाब में सफल नहीं होगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब पूरे देश को गेहूं की आपूर्ति करता है, इसलिए किसी भी हालत में राशन कार्ड धारकों को राशन से वंचित नहीं किया जाएगा। बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।

इसके अलावा, सीएम ने हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका निधन कला जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here