खरड़: खरड़ तहसील परिसर को बम धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। तहसील कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र की तलाशी शुरू कर दी।
एक दिन पहले कई जिलों में धमकी
इससे पहले, पंजाब के कई जिलों की अदालतों को भी बम धमकी मिली थी। इसके चलते फरीदकोट, मोगा, मानसा, लुधियाना, मोहाली और रूपड़ की अदालतें खाली कराई गईं और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। सभी जगह सघन जांच के बाद किसी भी तरह के विस्फोटक सामग्री का पता नहीं चला।
फिरोजपुर में छावनी कोर्ट परिसर को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने परिसर को सील कर डॉग स्क्वॉड से हर कोने की जांच की। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि दोपहर तक जांच पूरी हुई, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। बार एसोसिएशन ने पुष्टि की कि धमकी ईमेल के जरिए आई थी।
मोगा में जिला सत्र न्यायाधीश को धमकी मिलने के बाद सुबह 10 बजे कोर्ट खाली करवा दी गई। एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। डॉग और बम स्क्वॉड ने परिसर की पूरी तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
मानसा में जिला सत्र न्यायाधीश को आरडीएक्स से धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद मानसा, बुढलाडा और सरदूलगढ़ की अदालतें खाली कराई गईं और दोपहर तीन बजे तक कामकाज ठप रहा। डीएसपी पुष्पिंद्र सिंह ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच जारी है।
लुधियाना में भी जिला कचहरी खाली कराई गई और सुरक्षा जांच की गई। फरीदकोट में किसी धमकी की सूचना नहीं मिली, फिर भी डॉग स्क्वॉड के साथ रूटीन तलाशी अभियान चलाया गया। कई जिलों में अदालतों का कामकाज प्रभावित हुआ।