पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपी शूटर दीपक टीनू की तलाश में सोमवार को पंजाब पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान में कुछ ठिकानों पर दबिश दी लेकिन टीनू नहीं मिला। इसके अलावा मानसा सीआईए स्टाफ का प्रभारी प्रितपाल सिंह झुनीर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर बने जिस गेस्ट हाउस में आरोपी टीनू को ले जाता था, उस कमरे के नीचे बैंक की सीसीटीवी फुटेज को सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने हासिल कर लिया है।
मृतक के रिश्तेदार चमकौर सिंह ने बताया कि जैसे ही उनको पता चला कि सीआईए स्टाफ प्रभारी प्रितपाल सिंह आरोपी दीपक टीनू को झुनीर रोड पर बने पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर स्थित कमरे में लाता था, उसकी जांच के लिए सोमवार को वह परिवार समेत बैंक में पहुंचे और पांच दिन की सीसीटीवी फुटेज बैंक से मांगी।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिन की सीसीटीवी फुटेज ज्यादा होने कारण 18 पेन ड्राइव में शिफ्ट की जा रही है। जिसमें काफी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को मीडिया के सामने देखा जाएगा और इससे ही पुलिस का पूरा सच सामने आ जाएगा।
परिवार को कुछ नहीं बता रही पुलिस: चमकौर सिंह
गायक मूसेवाला के परिजन चमकौर सिंह ने कहा कि सोमवार को मानसा पुलिस ने आरोपी सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया लेकिन पुलिस ने परिवार को अब तक कुछ नहीं बताया सिर्फ पुलिस ने इतना ही कहा है कि जांच चल रही है।
सभी को वीवीआईपी सुरक्षा न दें
पंजाबी गायक के परिजनों ने कहा कि पुलिस आरोपियों को भारी सुरक्षा में कोर्ट में पेश करती है। जिससे पंजाब पुलिस का सरकारी खर्च बढ़ता है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को वीवीआईपी सुरक्षा न देकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये जल्दी सजा दी जाए, ताकि परिवार को इंसाफ मिल सके।
दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड कौन
आरोपी दीपक टीनू को भगाने में सीआईए प्रभारी की मुख्य भूमिका सामने आई है। आरोपी को भगाने की योजना उसकी प्रेमिका ने तैयार की थी। इसके तहत सबसे पहले आरोपी ने सीआईए प्रभारी को विश्वास में लिया और उसके बाद प्रेमिका संग कमरे से फरार हो गया। पंजाब-हरियाणा की पुलिस जांच कर रही है कि आखिर आरोपी टीनू की प्रेमिका कौन है, जो आरोपी को भगाकर ले गई है। सूत्रों के अनुसार आरोपी की प्रेमिका भी हरियाणा से बताई जा रही है, जो लंबे समय से आरोपी के साथ बतौर संबंध में है।
पंजाब-हरियाणा पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस का विशेष सेल सक्रिय
मानसा पुलिस की हिरासत से भागे दीपक टीनू को पकड़ने की कोशिश में पंजाब-हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अब दिल्ली पुलिस का विशेष सेल भी सक्रिय हो गया है। सोमवार को सूत्रों ने बताया कि आरोपी टीनू के फरार होने की खबर जैसे ही दिल्ली पुलिस के पास पहुंची तो तुरंत दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद सबसे ज्यादा आरोपी दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने ही पकड़े थे।
इन राज्यों की पुलिस अलर्ट
आरोपी दीपक टीनू को पकड़ने के लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी, हिमाचल, बंगाल की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सूत्रों ने बताया कि इन पांच राज्यों के अलावा उत्तराखंड पुलिस को भी आरोपी की तस्वीरें साझी की जा चुकी है।
फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागने की फिराक में
सूत्रों ने बताया कि आरोपी दीपक टीनू पहले भी दो बार पुलिस हिरासत से फरार हो चुका था लेकिन वह दोनों बार पकड़ा गया था। इस बार आरोपी दीपक टीनू एक बड़ी योजना के तहत पुलिस हिरासत से फरार हुआ है। जिसके चलते अब वो अपने आका गोल्डी बराड़ की सहायता से फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागने की तैयारी में है। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट पर आरोपी टीनू की फोटो को साझा किया है।
शूटर सचिन का भी जयपुर से जारी करवाया गया था फर्जी पासपोर्ट
सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड से जुडे़ आरोपी शूटर सचिन बिश्नोई का फर्जी पासपोर्ट भी राजस्थान के जयपुर से बनवाया गया था। इसके सहारे वह विदेश चला गया। बिल्कुल उसी तर्ज अब फिर से आरोपी दीपक का फर्जी पासपोर्ट जारी करवाया गया, जिसके सहारे वह कनाडा में बैठे अपने आका गोल्डी बराड़ की सहायता से विदेश भाग सकता है।
फरार होने के बाद आरोपी टीनू अपनी प्रेमिका से हुआ अलग
सूत्रों के अनुसार आरोपी दीपक टीनू की प्रेमिका भी हरियाणा से है। जब आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ मानसा पुलिस हिरासत से फरार हुआ तो आरोपी टीनू और उसकी प्रेमिका एक दूसरे से अलग हो गए और दोनों अलग-अलग ठिकानों पर चले गए। सूत्रों के अनुसार दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं। लेकिन किसी भी राज्य की पुलिस को जानकारी नहीं कि आखिर दीपक टीनू की प्रेमिका कौन है?