फिरोजपुर पुलिस ने शादी समारोह में राइफल व रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करने के आरोप में नंबरदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हवाई फायरिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसमें गांव कटोरा का नंबरदार पंजाब सरकार व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की धज्जियां उड़ाता हुआ शादी समारोह में हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस के मुताबिक एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उक्त वीडियो में एक शादी समारोह में गांव कटोरा, थाना आरिफके जिला फिरोजपुर का नंबरदार तरसेम सिंह रात के समय लाइसेंसी रिवाल्वर और दोपहर के समय लाइसेंसी 315 बोर राइफल से हवाई फायरिंग कर रहा है। जबकि पंजाब सरकार और जिला मजिस्ट्रेट ने हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई हुई है। ऐसा कर नंबरदार कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में बारात निकाली जा रही है, दूल्हा और सभी बाराती पैदल चल रहे हैं। नंबरदार तरसेम रिवाल्वर व राइफल से हवाई फायरिंग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ऐसे समारोह में हवाई फायरिंग करते समय कई लोगों की जान जा चुकी है। शादी व अन्य समारोह में फायरिंग करने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगी हुई है।

पठानकोट: इंस्टाग्राम पर लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ डाली पोस्ट, गिरफ्तारइंस्टाग्राम पर लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ पोस्ट डालने पर थाना शाहपुरकंडी पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि थरियाल निवासी गगनदीप उर्फ शानू ने अपने नाम पर इंस्टाग्राम पेज बनाया और अक्सर उस पर अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ पोस्ट डालता है। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि उक्त इंस्टाग्राम पेज पर उसके साथ हिमाचल प्रदेश के इंदौरा निवासी मनु कश्यप ने भी पोस्ट डाली थीं। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गगनदीप उर्फ शानू के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है। वह इंस्टाग्राम पेज पर अपने असलहे का अक्सर प्रदर्शन करता है। बताया कि आरोपियों ने ‘गगन पठानकोट फैन पेज’ नाम का इंस्टाग्राम पेज भी बनाया था, जिसमें हथियारों की नुमाइश करके गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने वाली वीडियो और फोटो अपलोड की है। इससे लोगों में डर का माहौल पैदा करके आम लोगों में अशांति का माहौल पैदा कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने थरियाल निवासी गगनदीप सिंह और हिमाचल के इंदौरा निवासी मनु कश्यप के खिलाफ 188 आईपीसी और 153 असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गगनदीप उर्फ शानू को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया, जबकि दूसरा आरोपी मनु कश्यप फरार है।

पटियाला: हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर डाले फोटो, छह के खिलाफ केस दर्ज
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर गन कल्चर को प्रमोट करने वाले छह व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पटियाला पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। पांच विभिन्न मुकदमों में नामजद इन छह आरोपियों की पहचान अमरिंदर सिंह निवासी जगतार नगर, सुखदीप सिंह उर्फ सन्नी निवासी रणजीत नगर एफ त्रिपड़ी, विपिन उर्फ कुलविंदर सिंह निवासी दारू कुटिया, राजेश कुमार शर्मा उर्फ पिंका शर्मा निवासी प्रताप कालोनी समाना और हर्ष गोयल निवासी पटियाला और चतविंदर सिंह निवासी गांव नागरा जिला पटियाला के तौर पर हुई है। 

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि आरोपी अमरिंदर सिंह की ओर से अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर डाली बहुत सारी फोटो व वीडियो में 12 बोर गन और .32 बोर पिस्टल का प्रदर्शन किया गया है। वहीं आरोपी सुखदीप सिंह उर्फ सन्नी अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ फोटो डाल कर आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। आरोपी ने कईं लोगों को जान से मारने की धमकियां भी दी हैं। इसके पास से .32  बोर रिवाल्वर बरामद की गई है, जो चतविंदर सिंह निवासी गांव नागरा जिला पटियाला के नाम पर है। इसलिए मुकदमे में चतविंदर सिंह को भी नामजद किया गया है। बाकी तीन आरोपियों की ओर से सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करके लोगों में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। 

एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपलोड यह फोटो व वीडियो गन कल्चर को प्रमोट करते हैं और नई पीढ़ी पर बहुत गलत प्रभाव डालते हैं। साथ ही कहा कि पटियाला पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनीटरिंग के जरिये पता लगाया है कि आरोपियों की ओर से आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। जिनके खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने साफ किया कि पुलिस की ओर से गन कल्चर को प्रमोट करने वाले व सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने वाले व्यक्तियों को यह सख्त हिदायत है कि ऐसा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।