श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। रेलवे अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। यह जम्मू-कश्मीर को मिलने वाली चौथी वंदे भारत सेवा होगी, जिससे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी और तेज यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।

वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तीन वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें से दो ट्रेनें नई दिल्ली और कटड़ा के बीच चलती हैं, जबकि एक ट्रेन श्रीनगर से कटड़ा तक यात्रियों को सेवा दे रही है।

अब अमृतसर-कटड़ा मार्ग पर नई ट्रेन शुरू होने से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच धार्मिक पर्यटन को और बल मिलेगा। विशेषकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इससे बड़ी सहूलियत होगी। रेलवे जल्द ही इस नई ट्रेन की समय-सारिणी और स्टॉपेज की विस्तृत जानकारी जारी करेगा।