अयोध्या जिले से किडनैप हुई नौ वर्षीय बच्ची को यूपी पुलिस ने करीब 18 घंटे बाद लुधियाना रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसका पीछा किया और उसे स्टेशन से दबोच लिया। आरोपी की पहचान औरंगाबाद (यूपी) निवासी जोगिंदर के रूप में हुई है, जिसने बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा देकर अगवा किया था।
बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इनमें से एक वीडियो में आरोपी बच्ची को ई-रिक्शा में बैठाकर ले जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की मदद से उसकी गतिविधियों का पता लगाया और लुधियाना तक पीछा किया।
पुलिस टीम ने चुपचाप लुधियाना स्टेशन पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों को तुरंत अयोध्या ले जाया गया।
इस मामले पर लुधियाना जीआरपी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने कहा कि कई बार बाहरी जिलों या राज्यों की पुलिस अपराधियों को ट्रैक कर सीधे दबिश देती है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ और जीआरपी को इसकी जानकारी नहीं दी गई।