लुधियाना के तलवंडी खुर्द गांव स्थित एक डेरा विवादों में घिर गया है, जहां एक बाबा की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद बाबा और उसमें दिखाई दे रही महिला दोनों लापता हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
तरनादल के जत्थेदार बाबा सुखदेव सिंह लोप्पो ने अपने समर्थकों के साथ एसएसपी डॉ. अकुर गुप्ता से मुलाकात की और बाबा के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
महिला की पहचान और सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
जत्थेदार ने कहा कि वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान सार्वजनिक होनी जरूरी है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि उस महिला को कोई नुकसान पहुंचा है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बाबा और उसके सहयोगियों की होगी। उन्होंने बताया कि बाबा बीते 35 वर्षों से डेरा चला रहा है और पूर्व में भी विवादों में रहा है, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग
जत्थेदार ने बाबा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि बाबा के समर्थक उनके पंथ, संगठन और निहंग समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। गांववाले बाबा के डर से खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं, भले ही वीडियो वायरल हो चुकी हो।
पुलिस पर भी उठाए सवाल
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रारंभिक शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और इसे धार्मिक मामला बताकर दूरी बना ली। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से ही महिला को ढूंढ लाने को कहा। एसएसपी का कहना है कि यदि महिला को पेश किया गया तो उसके बयान के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डेरे में पड़ी दवाइयों की जांच और बहिष्कार की अपील
जत्थेदार ने डेरे में मिलने वाली दवाइयों की भी जांच कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि बाबा वीडियो वायरल होने के बाद डेरा छोड़कर फरार हो गया है, और पुलिस ने अब पूरे डेरे को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि बाबा के डेरे का बहिष्कार करें और उस स्थान पर कोई समाजोपयोगी संस्था जैसे स्कूल या अस्पताल स्थापित किया जाए।
जत्थेदार का कहना है कि खुद को ब्रह्मचारी कहने वाला बाबा जिस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है, वह अत्यंत निंदनीय है।