थाना सदर पुलिस को बलजीत कौर निवासी प्रेमनगर उगाला जिला अंबाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 16 फरवरी दोपहर 2:30 बजे वह पति प्रितपाल सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर मिट्ठू माजरा के पास जा रही थी, जहां अज्ञात कार ड्राइवर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पति की इलाज दौरान राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई और वह जख्मी हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसी तरह थाना पातड़ां पुलिस को रामनिवास निवासी सुंदर बस्ती ने शिकायत दर्ज करवाई कि 9 फरवरी शाम करीब 6:45 बजे वह अपने साथियों कीमत राय, अनिल कुमार के साथ कीर्ति कॉलेज नियाल के पास सैर कर रहा था, जहां आरोपी बाइक सवार रविंदर कुमार निवासी गुलाहड़ ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते वह और उसका दोस्त कीमत राय जख्मी हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसी तरह वीरवार को संगरूर रोड पर बस और ट्रक की हुई टक्कर के मामले में थाना पुलिस ने पीआरटीसी बस के ड्राइवर कुलदीप सिंह की शिकायत पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बस और ट्रक की हुई टक्कर के अलावा एक ट्रक के पीछे कार टकराने से भी कार सवार दाे लाेग बुरी तरह से घायल हुए थे, जिसके मामले की अभी जांच जारी है।