मूसेवाला की हत्या में नेता भी शामिल: पाकिस्तानी डाॅन शहजाद भट्टी का दावा

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भट्टी का कहना है कि इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ-साथ कुछ राजनीतिक नेताओं की भी भूमिका रही। उसने यह भी दावा किया कि विदेश में बैठे लॉरेंस के करीबी साथियों ने इस वारदात को अंजाम देने में सहयोग किया।

पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में भट्टी ने लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दोस्ती और बाद में दुश्मनी तक की पूरी कहानी साझा की। उसने बताया कि शुरुआती दौर में भारत में उसकी कोई पहुंच नहीं थी। उस समय अमेरिका में रहने वाले कुछ दोस्तों के जरिए उसकी लॉरेंस से जान-पहचान हुई। टिक-टॉक पर मक्का-मदीना की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक शब्द लिखने वाले भारतीय यूजर्स को धमकाने में भी उसने लॉरेंस की मदद ली थी। इसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई।

भट्टी के अनुसार, संबंध तब बिगड़े जब लॉरेंस गैंग ने यह दावा किया कि पाकिस्तान से आए मुस्लिम कश्मीर में हमले करवा रहे हैं, इसलिए वे पाकिस्तान के अंदर घुसकर लाखों मुस्लिमों को मार देंगे। भट्टी ने कहा कि अपने देश के खिलाफ ऐसी बातें सुनने के बाद उसने लॉरेंस से नाता तोड़ लिया।

गौरतलब है कि शहजाद भट्टी का नेटवर्क पाकिस्तान के साथ-साथ यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और दुबई तक फैला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here