पुलिस कर्मचारियों को चकमा दे कैदी फरार

फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल से मुकेरियां की अदालत में पेशी भुगत कर वीरवार देर शाम लौटे दो कैदी पुलिस पार्टी को चकमा देकर फरार हो गए। फरार होने वाले कैदियों की पहचान उत्तरप्रदेश के कानपुर के थाना बिलहौर के गांव मक्खनपुर शरीफ निवासी अब्दुल रहमान उर्फ सोनू और साजम पुत्र ताहिर हुसैन के रूप में हुई है। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों हवालातियों सहित इनकी निगरानी में तैनात छह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी बस से लाए गए थे मुकेरियां अदालत
नामजद किए पुलिस कर्मचारियों में तीन एएसआई, एक हवलदार व दो होमगार्ड शामिल हैं। जिला पुलिस के लाइन अफसर एसआई हरप्रीत सिंह के अनुसार एक दिन पहले वीरवार सुबह इन दोनों कैदियों को छह पुलिस कर्मचारियों की निगरानी में सरकारी बस से मुकेरियां अदालत में पेशी के लिए भेजा गया था। पेशी के बाद वीरवार देर शाम फरीदकोट लौटने पर जेल से थोड़ा पीछे दोनों कैदी हथकड़ियों को गुट में निकालकर शीशे से छलांग मारकर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here