पंजाब सरकार ने राज्य की 11 जेलों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के ऑफ-कैंपस सेंटर स्थापित किए हैं, जहाँ कैदियों को विभिन्न व्यवसायिक कोर्सों की ट्रेनिंग दी जाएगी। अब बंदी कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, वुडवर्क तकनीशियन और इलेक्ट्रिशियन जैसे हुनर सीख सकेंगे। ये सभी कोर्स 1 सितंबर से शुरू किए जाएंगे।
इस योजना को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। पहले तक कैदियों को पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन (PSDM) के जरिए कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा था, लेकिन अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईटीआई स्तर के कोर्स उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि इस कदम से रिहाई के बाद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी।
फिलहाल पंजाब की 24 जेलों में करीब 35 हजार कैदी बंद हैं। कौशल की कमी के चलते रिहाई के बाद उन्हें काम दिलाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। विभाग ने हर साल पांच हजार कैदियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया है।
प्रशिक्षण पर नजर रखेगी राज्यस्तरीय कमेटी
इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें एडीजीपी जेल, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक व अतिरिक्त निदेशक, पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन के निदेशक, आईजी जेल, आईटीआई के प्रिंसिपल और जेल सुपरिंटेंडेंट शामिल होंगे।
जेलों में तैयार हो रहे क्लासरूम और आईटी लैब्स
कैदियों को आधुनिक प्रशिक्षण देने के लिए 24 जेलों में कंप्यूटर लैब और 20 वर्क स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही मॉडर्न टूल्स और मशीनरी उपलब्ध कराई जा रही है। कोर्स संचालित करने के लिए आईटीआई फैकल्टी, गेस्ट ट्रेनर और प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर से जुड़े प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी।
किन जेलों में कौन से कोर्स
- पटियाला सेंट्रल जेल – वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन
- कपूरथला सेंट्रल जेल – प्लंबर, वेल्डर
- श्री गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल – वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
- गुरदासपुर सेंट्रल जेल – वेल्डर, प्लंबर
- फरीदकोट सेंट्रल जेल – वुडवर्क तकनीशियन, सिलाई तकनीक
- अमृतसर सेंट्रल जेल – वेल्डर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन
- लुधियाना सेंट्रल जेल – वुडवर्क तकनीशियन, बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
- लुधियाना महिला जेल – सिलाई तकनीक, कॉस्मेटोलॉजी
- फिरोजपुर सेंट्रल जेल – वुडवर्क तकनीशियन, प्लंबर, वेल्डर
- बठिंडा सेंट्रल जेल – वुडवर्क तकनीशियन, वेल्डर
- बठिंडा महिला जेल – सिलाई तकनीक, तकनीशियन कोर्स